अभिनव न्यूज
अणतपुरा । जयपुर ग्रामीण लोकसभा की फुलेरा विधानसभा के रेनवाल में आम आदमी पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान मैं आम आदमी पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, किसान नेता बनवारी लाल कुड़ी, के नेतृत्व में प्रदेश और जिला पदाधिकारी, सैकड़ों कार्यकर्ता और जनमानस शामिल हुए।
ERCP के महत्वपूर्ण पानी के, और किसानों के विभिन्न दूसरे मुद्दों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया।राजस्थान की विभिन्न विधानसभाओ में तिरंगा यात्री आयोजित की जा रही है, जिस में शामिल हो रहे कार्यकर्ताओं व जनता की भागीदारी से राजस्थान के लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास लोगों में बढ़ रहा है और लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और काम की राजनीति के बारे में सोचने को मजबूर कर रहा है।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा की फुलेरा विधानसभा के रेनवाल में आम आदमी पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान मैं आम आदमी पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, किसान नेता बनवारी लाल कुड़ी , के नेतृत्व में प्रदेश और जिला पदाधिकारी, सैकड़ों कार्यकर्ता और जनमानस शामिल हुए।
ERCP के महत्वपूर्ण पानी के, और किसानों के विभिन्न दूसरे मुद्दों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया।राजस्थान की विभिन्न विधानसभाओ में तिरंगा यात्री आयोजित की जा रही है, जिस में शामिल हो रहे कार्यकर्ताओं व जनता की भागीदारी से राजस्थान के लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास लोगों में बढ़ रहा है और लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और काम की राजनीति के बारे में सोचने को मजबूर कर रहा है।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष पी एस तोमर गिरधारी लाल सेपट मनोज चौधरी झाबरमल खीचड़ सुनील धायल ,कमल भार्गव रघुनाथ गुर्जर अर्जुन लालता कर मालीराम हनीनवाल हनुमान लाल बाना मोहनलाल पलसानिया घासी राम मेघवाल, विजय सामत सरपंच पप्पू बुलडक, भगवान सहाय यादव मोहनलाल ठाकूर जीवन सिंह खंगारोत हनुमान लाल अजमेरा राधेश्याम यादव लकी वर्मा शुभम शर्मा ने भी अपने विचार रखेकड़ों वालों से हजारों किसान मजदूर नौजवान व्यापारी किसान मंडी से लेकर तहसील तक प्रदर्शन में शामिल हुए
इस मौके पर आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष पी एस तोमर गिरधारी लाल सेपट मनोज चौधरी झाबरमल खीचड़ सुनील धायल ,कमल भार्गव रघुनाथ गुर्जर अर्जुन लालता कर मालीराम हनीनवाल हनुमान लाल बाना मोहनलाल पलसानिया घासी राम मेघवाल, विजय सामत सरपंच पप्पू बुलडक, भगवान सहाय यादव मोहनलाल ठाकूर जीवन सिंह खंगारोत हनुमान लाल अजमेरा राधेश्याम यादव लकी वर्मा शुभम शर्मा ने भी अपने विचार रखे
कंटेंट: मोना कुमावत