अभिनव न्यूज, बीकानेर। जामसर पुलिस ने हनीट्रेप गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पंजाब से गिरोह की एक महिला समेत पांच जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शनिवार देररात पुलिस जामसर लेकर आई। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के मसीतावाली निवासी महिला नरेन्द्र कौर, अनूपगढ़ निवासी परमजीत सिंह, फिरोजपुर निवासी भूपेन्द्र सिंह व बलदेव सिंह, अबोहर निवासी चुन्नीलाल को पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। परिवादी लालुराम ने बताया कि उसके बड़े भाई फूसाराम माली की शादी नहीं हो रखी है। वह 26 मार्च को लूणकरनसर जाने का कह कर घर से निकला।
शाम तक वह वापस घर नहीं आया। उसे फोन किया तो उसने रिसीव नहीं किया। 28 मार्च को फूसाराम के मोबाइल से परिवादी लालुराम के मोबाइल पर फोन आया। तब फूसाराम ने कहा कि उसे भठिंडा में बंधक बना लिया है और मारपीट कर रहे हैं। चार लाख रुपए मांग रहे हैं, इन्हें रुपये दे दो और मुझे छुड़ा कर ले जाओ। फूसाराम के फोन से जब दूसरी बार परिवादी लालुराम के मोबाइल पर फोन आया तो फोन करने वालों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करवा रहे हैं।
चार लाख रुपए खाते में डलवा दो तो राजीनामा लिखकर फ्री कर देंगे। इस पर परिवादी ने कुछ रुपयों की व्यवस्था का शनिवार को बैंक में रुपए जमा कराने गया।बैंक में किसी कारण वश रुपए जमा नहीं होने पर वे परेशान हो गए और अपने किसी परिचित को पूरी घटना बताई। तब वह उन्हें जामसर थाने ले गया। बाद में फोन आने पर परिवादी ने पुलिस के कहे अनुसार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं होने पर नकदी लेकर आने की बात कही। तब आरोपियों को शक हो गया। आरोपियों ने अपने फोन बंद कर लिए। घटना का पता चलने पर पुलिस ने रात दो बजे ही हवलदार विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम को परिवादी की ओर से दी गई सूचना व मोबाइल नंबरों की डिटेल के आधार पर पंजाब के लिए रवाना कर दिया। पुलिस टीम वहां सुबह पहुंच गई और आरोपियों को दबोच लिया और बंधक फूसाराम को सकुशल छुड़ा कर जामसर ले आई। इस संबंध में जलालसर निवासी लालुराम पुत्र बुलाकीराम माली ने शुक्रवार देररात को जामसर थाने में अपने भाई फूसाराम माली का अपहरण कर बंधक बनाने, मारपीट करने एवं लाखों रुपए की डिमांड करने का मामला दर्ज कराया।