Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, April 4

Honey Singh Show: यार तेरा सुपरस्टार देसी कलाकार… ने मारी जयपुर में एंट्री, 29 मार्च को JECC में मचाएंगे धूम

 अभिनव न्यूज, नेटवर्क। रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह जल्द ही पिंक सिटी में फैंस के साथ नाचते गाते नजर आने वाले हैं. रैपर का जयपुर में कॉन्सर्ट है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी हैं. इस शो में काफी कुछ खास होने वाला है. हनी अपना ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ देश के कोने-कोने में कर रहे हैं. बेंगलूरु, लखनऊ और मुंबई के बाद अब वह जयपुर में धूम मचाते दिखेंगे.

सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह चार्टर विमान मुंबई से रवाना हुए थे, जो अब जयपुर पहुंच चुके हैं. हनी सिंह के शो के लिए जितना वह एक्साइटेड हैं, उतना ही उनके फैंस को भी अपने चहेते कलाकार के दीदार का इंतजार है. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. 

हनी सिंह का ये कॉन्सर्ट जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाला है. इस शो की कीमत के लिए आपको अच्छे से जेब ढीली करनी पड़ेगी. शो का टिकट 2500 से लेकर 2 लाख तक में बिक रहा है.  वहीं सबसे सस्ता टिकट 1500 का है, जिनका स्टॉक खत्म हो चुका है. 

वहीं इस में कुछ नियम और कायदे भी फोलो करने होंगे. हनी के इस जयपुर शो में 16 साल की उम्र से कम के बच्चों को एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं शो शाम 6 बजे शुरू हो जाएगा. रैपर के इस शो में हनी सिंह के कई पॉपुलर सॉन्ग सुनने का मौका मिलने वाला है. बता दें कि सिंगर काफी समय बात फिर म्यूजिक की दुनिया में कमबैक कर रहे हैं.

हनी सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उन्होंने भोजपुरी गाना ‘दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी’ गाया था. ये गाना उनका लेटेस्ट सॉन्ग हैं. इस गाने में उनके साथ अभिनेत्री ईशा गुप्ता दिखाई दी हैं. हालांकि, इस गाने को लेकर काफी विवाद हुआ हैं. लोगों ने गाने के बोल पर आपत्ति जताई है.

Click to listen highlighted text!