Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अदालतों में छुट्टियों की भरमार: अक्टूबर में 11 छुट्टियां तीन महीनों में 20 से अधिक अवकाश

अभिनव टाइम्स झुंझुनूं। अदालतों में छुट्टियों की भरमार रहेगी। अक्टूबर माह में अदालतों में 11 छुट्टियां है। अभी अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर माह में अदालतों में 20 से अधिक छुट्टियां हैं।

सैशन व अधीनस्थ अदालतों में अब वर्ष के अंतिम तीन माह यानी करीब 90 दिन कार्य दिवस बचे हैं।

इन तीन महीनों में सार्वजनिक अवकाश सहित करीब 20 दिन छुट्टियों में गुजरेंगे। करीब 70 दिन कार्य दिवस होंगे। हड़ताल या औचक कारणों से कार्य दिवसों की संख्या और घटने की संभावना बनी रहती है, जिससे प्रकरणों में सिर्फ तारीखें ही पड़ती हैं।

प्रकरणों की प्रकृति अनुसार मुकदमों में अगले साल यानी जनवरी फरवरी 2023 की तारीखें पड़ने लगी हैं।

नवम्बर माह : 8 नवम्बर गुरुनानक जयंती, 12 को द्वितीय शनिवार, 26 को चौथा शनिवार। ( 6, 13 व 20 रविवार )

अक्टूबर माह : 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 3 से 5 दशहरा अवकाश, 7 बारावफात, 8 दिवतीय शनिवार, 22 को चौथा शनिवार, 23 से 27 अक्टूबर दीपावली अवकाश। ( 9, 16 व 23 रविवार)

दिसम्बर माह : 10 दिसम्बर द्वितीय शनिवार, 24 को चौथा शनिवार, 25 को क्रिसमस, 25 से 31 दिसम्बर शीतकालीन अवकाश, केवल आवश्यक प्रकृति के प्रकरण पर सुनवाई, ( 4, 11 व 18 रविवार)।

Click to listen highlighted text!