Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस पी हिंदुजा का निधन, लंबी बीमारी के बाद 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

अभिनव न्यूज
हिंदुजा समूह के चेयरमैन और चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। वह 87 साल के थे। हिंदुजा परिवार के एक प्रवक्ता ने उनके निधन की सूचना दी। हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पाकिस्तान के कराची में जन्मे श्रीचंद हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रहते थे। 

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “गोपीचंद, प्रकाश एवं अशोक हिंदुजा समेत समस्त हिंदुजा परिवार बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा है कि परिवार के मुखिया एवं हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस पी हिंदुजा का निधन हो गया है। उन्होंने यूके, जहां वे रहते थे, और भारत, अपनी होम कंट्री के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे परिवार के संरक्षक के रूप में और हमारे दिवंगत पिता पीडी हिंदुजा के सिद्धांतों और मूल्यों को आगे बढ़ाने वाले, वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे।’’ 

पाकिस्तान के कराची में जन्मे श्रीचंद हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रहते थे। मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध से संबंध रखने वाला हिंदुजा परिवार 1914 में मुंबई आ गया था। हिंदुजा फैमिली ने 1919 में अपना कारोबारी सफर शुरू किया था। इसी साल हिंदुजा ग्रुप ने ईरान में अपना पहला इंटरनेशनल दफ्तर शुरू किया था। 

समूह का कारोबार विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है। देश में अशोक लेलैंड के नाम से ट्रक बनाने के कारोबार के अलावा हिंदुजा ग्रुप बैंकिंग, केमिकल्स, पावर, मीडिया और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा है। अशोक लीलैंड के अलावा समूह के पास इंडसइंड जैसे बड़े ब्रांड भी हैं। हिंदुजा बंधु चार भाई हैं। ग्रुप के पास 14 अरब डॉलर की संपत्ति है। समूह ने स्विटजरलैंड में एक बैंक भी शुरू किया है। 

Click to listen highlighted text!