Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर:राजगढ़ जाने के लिए पार कर रहा था सड़क, इलाज के दौरान तोड़ दम

अभिनव न्यूज
चूरू।
चूरू जिले की राजगढ़ तहसील में एक हरियाणा नंबर की कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। चूरू अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया, लेकिन सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उसको पकड़ लिया।

सत्यवीर ने बताया कि उसके चाचा मोहर सिंह (60) मंगलवार देर शाम को राजगढ़ जाने के लिए डोकवा पुलिया बस स्टैंड के पास बस का इंतजार कर रहा थे। इस दौरान वह सड़क पार कर रहे थे। तभी चूरू की तरफ से आई एक हरियाणा की तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। कार के टक्कर से वह उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

उनको राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में चूरू रेफर कर दिया गया। चूरू अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने देर रात को शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और बुधवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Click to listen highlighted text!