अभिनव टाइम्स । जैसलमेर: आमतौर पर शांत समझे जाने वाले जैसलमेर बॉर्डर पर इन दिनों सीमा सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड पर है. केन्द्र सरकार ने आइबी से मिले इनपुट के आधार पर सीसुब को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह से चौकस रहने के लिए कहा है.
जानकारी सामने आई है कि आइबी ने केंद्र सरकार को सूचित किया है कि जैसलमेर सीमा से पांच-छह आतंकवादी पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में सीसुब ने पूरे जैसलमेर क्षेत्र से लगती पाकिस्तान सीमा की चौकसी को और चाक-चौबंद कर दिया है. बल के अधिकारी व जवान अलर्ट पर हैं. लम्बे समय बाद जैसलमेर सीमा पर बड़ी घुसपैठ का अंदेशा जताया गया है. इससे पहले पश्चिमी राजस्थान की श्रीगंगानगर और बाड़मेर से लगती सीमा पर घुसपैठ, ड्रोन हमले और तस्करी जैसी घटनाएं घटित होती रही हैं.
जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गांवों में जाकर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी लोगों से लगातार समझाइश कर रहे हैं कि अगर उनके गांव में कोई बाहरी व्यक्ति नजर आए तो उन पर नजर रखें और तुरंत सीसुब या नजदीकी थाना पुलिस को सूचित किया जाए. इस संबंध में की जा रही समझाइश रंग भी ला रही है.
गौरतलब है कि गत दिनों म्याजलार में बांग्लादेशी नागरिक के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सूचित किया था. जिस पर उसे पकड़ कर आगामी कार्रवाई की गई है. बल के अधिकारी सीमा से सटे गांवों में रहने वालों को प्रेरित करने में जुटे हैं कि वे किसी भी बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में तत्काल अवगत करवाएं.