राजस्थान में भारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान राजस्थान के 13 जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। जिनमें 9 जिलों में भारी व 4 जिलों में अति भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा जोधपुर संभाग में अनेक स्थानों पर बरसात होगी। जिनमें से कई इलाकों में भारी तो कहीं अति भारी बारिश होने के आसार हैं। इसी तरह स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भी राजस्थान में आज हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
दो दिन यहां होगी भारी से अति भारी बारिश मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान में अजमेर, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जालौर, जोधपुर तथा पाली जिलों में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान के बारां, भीलवाड़ा व झालावाड़ सहित पश्चिमी राजस्थान के नागौर जिले में कहीं कहीं भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को भी पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा में भारी से अति भारी तो उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़, डूंगरपुर व चित्तौडगढ़़ में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।