Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजस्थान में भारी बारिश, सेना से मांगी मदद: श्रीगंगानगर में 43 साल का रिकॉर्ड टूटा; कई शहरों में बाढ़ के हालात

अभिनव न्यूज

राजस्थान में इस साल बारिश कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। अब तक प्रदेश में सामान्य से 48 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम केन्द्र का कहना है कि पूरे राजस्थान में मानसून एक्टिव है और आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बरसात श्रीगंगानगर में 10 इंच (260MM) बरसात रिकॉर्ड की गई, जो जिले में चार दशक में होने वाली सबसे अधिक बारिश है। लगातार बरसात से शहर के हालात खराब हो गए हैं। प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए सेना से मदद मांगी है। इसके अलावा उदयपुर, सिरोही में भी 100MM से ज्यादा बारिश हुई। लगातार बरसात के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। वहीं, मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 48 घंटों में भी 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है।

जिला कलक्टर ने मांगी मदद
गंगानगर में गुरुवार दोपहर में शुरू हुई तेज बारिश रुक-रुककर देर रात तक जारी रही। करीब 10 घंटे में यहां 260MM बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बरसात के कारण शहर में जगह-जगह पानी भरा है और हालात बिगड़े हैं।

यहां शहर की सड़कों पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण मई जगह घुटनों तक पानी भर गया। कलेक्टर रूकमणी रियार ने बताया कि पानी इतना ज्यादा भर गया है कि यूआईटी और नगर परिषद के पास जो मडपम्प व अन्य संसाधन हैं वे फेल हो गए हैं। इसलिए सेना से बड़े मडपम्प और कुछ लोगों को मदद के लिए कहा है।

मौसम केन्द्र से मिली रिपाोर्ट के मुताबिक गंगानगर जिले में जुलाई के महीने में 18 जुलाई 1978 को गंगानगर में सर्वाधिक 108MM बारिश हुई थी, जो सबसे ज्यादा थी। इसके 43 साल बाद सबसे अधिक बारिश गुरुवार को रिकॉर्ड हुई।

गंगानगर के अलावा जैसलमेर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और अलवर में भी भारी बारिश हुई। इन जिलों में 3-5 इंच तक बरिश हुई। उदयपुर के खेरवाड़ा और सिरोही के पिंडवाड़ा में 100MM से ज्यादा बरसात हुई। सिरोही में तेज बारिश के बाद वेस्ट बनास नदी में पानी बहना शुरू हो गया।

बिजली-बारिश की चेतावनी मौसम केंद्र ने आधे से अधिक राजस्थान में आने वाले दो दिन में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें जयपुर, नागौर, चूरू, टोंक, बूंदी, बीकानेर, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ, अजमेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर,श्रीगंगानगर में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही अजमेर,नागौर, टोंक, बीकानेर,चूरू, जैसलमेर, जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।

Click to listen highlighted text!