Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में आगामी दिनों में जबरदस्त पड़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट

अभिनव न्यूज।
जयपुर:
मौसम विभाग का मानना है की राजस्थान में फ़िलहाल सर्दी से अभी राहत नहीं मिल पायेगी। विभाग ने इस सम्बन्ध में आगामी दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से पिछले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में अधिकांश स्थानों पर 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है। आज 2 डिग्री से कम न्यूनतम तापमान चूरू 1.6, फतेहपुर, सीकर 1.2, संगरिया, हनुमानगढ़ 1.1 में दर्ज किए गए है।

विभाग ने बताया है कि राज्य में जारी अति शीतलहर का दौर आगामी 4-5 दिनों तक जारी रहेगा इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

राज्य के उत्तरी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में दिनांक 03 से 06 जनवरी के दौरान कही-कही तीव्र शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान दिनांक 03 व 04 जनवरी को घना कोहरा दर्ज किया जाने की संभावना है।

राजस्थान के बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में 03 से 05 जनवरी के दौरान कही-कही पाला पडऩे की प्रबल संभावना है।

Click to listen highlighted text!