Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दै। विभाग के अनुसार 21, 22 और 23 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह भारी बारिश होने का अनुमान है। अलवर, दौसा और जयपुर में बारिश होगी। प्रदेश में हल्की से माध्यम बारिश ही दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र ने 22 अगस्त मंगलवार को धौलपुर,दौसा, करौली जिले में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं चित्तौड़गढ़, जयपुर, अलवर, बारां, झालावाड़, भरतपुर, कोटा और सवाईमाधोपुर जिले में भी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इसी के साथ प्रदेश में बूंदी, डूंगरपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, सिरोही और उदयपुर जिले में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

पूर्वी राजस्थान में असर ज्यादा

बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिले बारिश का असर दिखाई दिया। इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर और  झुंझुनू जिले में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के 21 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने मंगलवार को पू्र्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में बारिश की संभावना जताई है। इसी तरह से पश्चिमि राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है।

मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।पिछले कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब के कारण राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में नजर डालें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि राजधानी जयपुर पर नजर डालें तो यहां दिन भर धूप नजर आई और गर्मी से लोगों का बुरा हाल भी नजर आया।

Click to listen highlighted text!