अभिनव न्यूज, जयपुर। राजस्थान में आज 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान पर मानसून मेहरबान नजर आ राह है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर और पाली जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, पाली में शनिवार को बरसात का येलो अलर्ट दिया है. रविवार को बीकानेर, जालोर और पाली में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है
3 दिन जमकर होगी बारिश : मौसम विभाग ने राजस्थान में शनिवार 8 जुलाई से लेकर सोमवार 10 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जिसके तहत 8 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट के तहत झुंझुनू बीकानेर और पाली जिले के लिए चेतावनी जारी की गई है, जबकि नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, सिरोही, जालोर जिले के अलावा हनुमानगढ़, चूरू राजसमंद और जयपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
ऑरेंज अलर्ट के तहत 9 जुलाई रविवार को उदयपुर पाली, सिरोही और जालोर जिले में अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं, बीकानेर, बाड़मेर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और डूंगरपुर में येलो अलर्ट रहेगा. सोमवार 10 जुलाई को प्रदेश के सिरोही, पाली और हनुमानगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर और जालोर जिलों में येलो अलर्ट रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में गुजरात के नजदीक और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी वाली हवाएं राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में पहुंच रही हैं. इधर मध्य पाकिस्तान पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में भी उमस बनी हुई है. यही वजह है कि अगले 3 दिन तक प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना बताई जा रही है.