अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में लगातार गर्मी की प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट भी हवा सा हो गया। कुछ जिलों को छोड़कर गर्मी का सितम लगातार जारी है। राजस्थान में बारिश का दौर हल्का पडऩे और पश्चिमी हवा का प्रभाव होने से गर्मी तेज हो गई है। आज रविवार को भी 6 जिलों में हीटवेव चलने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इस सिस्टम के प्रभाव से उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के 9 जिलों में दोपहर बाद आंधी चल सकती है। बादल छा सकते हैं।
इन सबके बावजूद यहां बारिश होने की संभावना बहुत कम है। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, रविवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और गंगानगर के एरिया में दिन में तेज गर्मी रहने के साथ हीटवेव चलने की संभावना है। प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा और अजमेर के आसपास दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। बादल छा सकते हैं।