Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

IMD Alert : राजस्थान के इन 7 जिलों में गर्मी बरपाएगी कहर, तापमान जाएगा 45 डिग्री के पार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में नौतपा समाप्त होने के बाद से ही गर्मी के तेवर में नरमी देखने को मिली। पिछले कई दिनों से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चला। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट हुई। लेकिन अब मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में तापमान बढ़ने की आशंका जताई है। साथ ही विभाग ने फिर हीटवेव लौटने की ओर संकेत दिया है।

बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव के कारण मौतें हुई। जनता पानी से लेकर बिजली की समस्याओं से जूझती नजर आई। हालांकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे लेकर काफी बैठक की। यहां तक की वे खुद ग्राउंट जीरो पर उतरे और व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया।

तापमान जा सकता है 45 पार

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के 7 जिलों बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर को लेकर भीषण गर्मी की संभावना जताई है। साथ ही विभाग ने फिर हीटवेव का दौर लौटने की ओर संकेत दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि 12-15 जून के दौरान बीकानेर, भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री दर्ज होने तथा कहीं-कहीं चलने की संभावना है।

Click to listen highlighted text!