Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, September 21

हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार:ट्रक मालिक पर कार्रवाई रोकने के नाम पर मांगे पांच हजार रुपए,

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: बीकानेर के महाजन थाने के हेड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। हेड कांस्टेबल महेश एक ट्रक चालक से ट्रक पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में पांच हजार रुपए मांग रहा था। जैसे ही उसने रुपए लिए एसीबी ने उसे दबोच लिया। अब उसके घर और बैंक खातों की छानबीन कर रहा है।

एक मामले में ट्रक मालिक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई से ट्रक चालक को बचाने के लिए पांच हजार रुपएकी रिश्वत मांगी गई। ट्रक मालिक ने इस बारे में एसीबी को शिकायत की। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने शिकायत मिलने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बना ली। एसीबी की योजना के मुताबिक ट्रक मालिक ने पांच हजार रुपए देकर इशारा किया। तब सीआई पिंकी गंगवाल और सीआई गुरमैल सिंह ने हेड कांस्टेबल को दबोच लिया। उसके कब्जे से पांच हजार रुपए बरामद किए गए। हाथ धुलवाने पर महेश के हाथ से गुलाबी रंग निकला। इस पर पुलिस ने तुरंत उसके खिलाफ मामला बनाया। अब उसके घर और बैंक खातों की छानबीन की जा रही है।

अर्से से शिकायत

महाजन थाने में ट्रक चालकों को परेशान करने के मामले लंबे समय से चल रहे हैं। इस आशय की शिकायत पहले भी पुलिस अधीक्षक से की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब अचानक से एसीबी की कार्रवाई से पुलिस सकते में है।

Click to listen highlighted text!