Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

हेड कोच गंभीर ने विराट और रोहित के वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कही बड़ी बात, पढ़ें न्यूज़

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। भारतीय क्रिकेट मेंस टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर अभी से ही 2027 में होने वाले एक दिवसीय वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग गए है। उन्होंने विराट और रोहित के एक दिवसीय वर्ल्ड कप खेलने को लेकर बयान दिया है।

इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि फिटनेस बरकरार रहने पर रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ष 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में खेल सकते है।

श्रीलंका रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में गंभीर ने कहा, “उन्होंने दिखाया है कि वे बड़े मंच और बड़े टूर्नामेंट्स में क्या कर सकते हैं, फिर चाहे वह टी-20 विश्व कप हो या फिर एकदिवसीय विश्व कप। मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि दोनों में बहुत क्रिकेट शेष है। अभी चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दौरा होना है और ये दोनों निश्चित रूप से वहां प्रदर्शन करने को उत्साहित होंगे। अगर उनकी फिटनेस बरकरार रहती है तो वह 2027 एकदिवसीय विश्वकप का भी हिस्सा हो सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “उनका फैसला में नहीं ले सकता, यह निर्णय उनको ही लेना है। यह फैसला खिलाड़ियों को ही करना होता है कि वह टीम की सफलता में कब तक और कितना योगदान दे सकते हैं। आखिर में टीम ही सबसे जरूरी है। रोहित और विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं ओर अब भी वह बहुत कुछ भारतीय क्रिकेट को दे सकते हैं। कोई भी टीम उन्हें अधिक समय तक अपने साथ रखना चाहेगी।”

एक सवाल के जवाब में भारतीय टीम के कोच ने कहा, “यह टीआरपी के लिए सही सवाल है, लेकिन मेरा किसी व्यक्ति के साथ संबंध सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए। हमारे बीच वही संबंध हैं, जो दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच होने चाहिए। मैदान पर तो हर किसी को अपनी टीम, अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार होता है। लेकिन अभी हम भारत और 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। हम निश्चित रूप से एकमत पर होंगे और भारत को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे। हम दोनों मैदान से बाहर भी एक अच्छा संबंध रखते हैं और उसी को जारी रखेंगे।”

उन्होंने कहा, “मेरे कोच बनने की घोषणा के बाद या पहले मेरी विराट से बात हुई या नहीं, क्या बात हुई, कितनी बात हुई, यह सब हेडलाइन के लिए सही है। लेकिन मेरे लिए यह जरूरी नहीं है। मेरे लिए आवश्यक है कि हम दोनों भारत को गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यही हमारा काम है। वह एक पेशेवर खिलाड़ी और एक विश्व स्तरीय एथलीट हैं और मैंने हमेशा यह बात कही है। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे दिल में हमेशा से उनके लिए बहुत सम्मान है और यह आगे भी जारी रहेगा। उम्मीद है कि हम एक साथ अच्छा काम करेंगे।”

Click to listen highlighted text!