Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

CM अशोक गहलोत की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, DSP को किया गया निलंबित

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान (rajasthan news) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) के दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में डीएसपी (DSP) विजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. 4 सितंबर को सीएम गहलोत के गंगापुर सिटी के दौरे के दौरान उन्हें सुरक्षा इंचार्ज लगाया गया था. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा (DGP Umesh Mishra) ने डीएसपी विजय कुमार सिंह को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का जिम्मेदार माना है. इस बारे में 6 सितंबर को एक आदेश भी जारी किया गया.

दरअसल, हेलीपैड पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कांग्रेस के अनेक टिकट के दावेदार और कार्यकर्ता पहुंच गए और जब मुख्यमंत्री गहलोत का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ तो उनसे मिलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में होड़ मच गई. इससे मुख्यमंत्री को चोट भी लग सकती थी.

गंगापुर सिटी जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 4 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंगापुर सिटी में आए थे. जहां हेलीपैड पर सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएसपी विजय कुमार सिंह को दी गई थी. सुरक्षा इंचार्ज की जिम्मेदारी होती है कि बगैर अनुमति के कोई भी व्यक्ति हेलीपैड एरिया में अंदर नहीं घुसे. मगर इसके बावजूद भी अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता वहां पहुंच गए.

लापरवाही का कारण पूछने पर DSP ने दिया अजीब जवाब

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा में हुई इस चूक से सीएम गहलोत को चोट भी लग सकती थी. जब सीएम सिक्योरिटी इंचार्ज ने विजय कुमार सिंह से लापरवाही का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि जब लोग अंदर घुस आए तो मैं क्या कर सकता हूं.

Click to listen highlighted text!