अभिनव न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद गुरुवार देररात पलाना गांव में विवाद हो गया। ग्रामीणों ने एक गाड़ी में तोड़फोड़ की। विवाद की सूचना पर नोखा सीओ संजय बोथरा, देशनोक एसएचओ कश्यप सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पलाना गांव में रात दो लग्जरी गाड़ियां पहुंची। एक पक्ष के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी के आदमी है और गांव वालों को प्रलोभन देने के हिसाब से रुपए बांटने आए है। रुपए देकर वोट पक्ष में कराना चाहते है। वहीं विधायक के गनमैन का कहना है कि गांव में जब उनके आदमी गाड़ियों से आ रहे थे कुछ लोगों ने रोक लिया और गाड़ी में तोड़ फोड़ की। पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि एफएसटी को मौके पर बुलाया गया है। ग्रामीणों के आरोपों की जांच की जाएगी। फिलहाल एफएसटी यह जांच कर रही है कि गाड़ी में रुपए थे या नहीं। इस संबंध में अभी कर किसी पक्ष में लिखित रिपोर्ट नहीं दी है।