Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

हनुमान बेनीवाल ने रेलवे से देर रात क्यों मांगी थी मदद, जानने के बाद सोशल मीडिया पर होने लगी वाह-वाह

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के नागौर लोकसभा से सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज रात 12.41 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रेलवे से अचानक मदद मांगी। उन्होंने लिखा @RailMinIndia @SCRailwayIndia @RailwaySeva त्वरित प्रभाव से संज्ञान लें। ट्रेन संख्या 12720 (हैदराबाद -जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) जो संभावित अभी 12.40 बजे महाराष्ट्र के मुदखेड़ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन के 3rd AC कोच संख्या B-1 में सीट नंबर 1 पर यात्रा कर रहे मेरे लोकसभा क्षेत्र नागौर के यात्री युवक को अचानक कमर दर्द सहित अन्य समस्या हो रही है। तत्काल चिकित्सा मदद पहुंचाई जाए! यात्री दर्द से बहुत से ज्यादा परेशान है और उसके सहयात्रियों ने दूरभाष पर मुझे अवगत करवाया है!

बेनीवाल के ट्विट के बाद डॉक्टर पहुंचे मदद के लिए

सांसद हनुमान बेनीवाल ने जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मदद की गुहार लगाई, वैसे ही डॉक्टरों की टीम मदद का स्टेशन पर पहुंच गई। नांदेड़ डीआरएम ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘X’ पर शेयर कर दी। नांदेड़ डीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर डॉक्टर मौजूद थे और चिकित्सा सहायता तुरंत उपलब्ध कराई गई।

हर कोई हनुमान नहीं होता, हर तरफ होने लगी वाह-वाह

सांसद हनुमान बेनीवाल के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस गुहार के बाद तो वह वायरल हो गए। सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘X’ उनकी तारीफ के कसीदे पढ़े जाने लगे। एमपी सरन नाम के एक यूजर ने लिखा रात को 1 बजे भी उपलब्ध है नागौर का जनसेवक। गनेश भामु ने लिखा आपको पंसद करने के बहुत कारण है नेताजी…। उनमे शायद ये कारण सबसे ऊपर है! जनता के लिए तैयार रहना। सुखराम जैनी ने लिखा कि हर कोई हनुमान नहीं होता। सुनील चौधरी ने लिखा कि हमे गर्व है की हमारे नागौर के सांसद आप हो, जिन्हे अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता है। शेखर चौधरी ने कहा सच्चा जनसेवक।

Click to listen highlighted text!