Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

हनुमान बेनीवाल ने दिया संसद सदस्यता से त्याग पत्र

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी संसद सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और अपना त्याग पत्र सोपा। गौरतला बाकी हनुमान बेनीवाल विगत 3 दिसंबर को ही नागौर जिले के खींवसर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे उसके बाद उन्होंने लोकसभा सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया है। नियम अनुसार कोई भी व्यक्ति एक साथ दो पदों पर रह नहीं सकता इसलिए बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा में रहने का फैसला करते हुए लोकसभा सदस्य से त्यागपत्र दिया है। पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए के गठबंधन के तहत नागौर सीट से संसद सदस्य चुने गए थे।

अब निभायेंगे विधानसभा में जिम्मेदारी

बेनीवाल अब विधानसभा में अपनी जिम्मेदारी निभाएंग। बेनीवाल लगातार चौथी बार खींवसर से विधायक निर्वाचित हुए है। वे सबसे पहले वर्ष 2008 में खींवसर सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे उसके बाद अगला चुनाव 2013 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा और जीते। उसके बाद वर्ष 2018 का चुनाव उन्होंने आरएलपी से लड़ा। आरएलपी का गठन हनुमान बेनीवाल ने किया था मगर चुनाव के 6 माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन करके नागौर सीट से लोकसभा का टिकट ले आए थे और भारी मतों से विजयी हुए थे । तब से बेनीवाल लगातार लोकसभा सदस्य ही थे मगर विगत दिनों राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव मे वे खींवसर से पुनः आरएलपी के बैनर तले लड़े और चुनाव भी जीते। ऐसे में उन्होंने अब लोकसभा सदस्य से त्यागपत्र दे दिया है अब केवल खींवसर विधायक ही कहलाएंगे।

Click to listen highlighted text!