Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

ओलावृष्टि ने किसानों की बढ़ाई चिंता:ओलावृष्टि से किसानों की फसल का 70 से 75 प्रतिशत नुकसान

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं:
रविवार देर शाम बुहाना उपखंड में बेमौसम की बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों का हाल बेहाल कर दिया। किसानों की पक्की हुई फसल पर ओलावृष्टि होने के कारण फसल का भारी नुकसान हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश भालोठिया ने बताया कि नानवास, निम्बास, कुहाड़वास व रायली गांव में आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की गेहूं, चना, सरसों, जौ, मेथी आदि की पक्की हुई फसल का 70 से 75 प्रतिशत नुकसान हो गया। कुहाड़वास किसान जयचंद ने बताया कि 40 बीघा जमीन में गेहूं जौ की फसल बो रखी थी।

मौसम के कहर ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। रायली के किसान भवानी सिंह ने बताया कि जौ, चना, गेहूं, सरसों, मेथी आदि की पक्की हुई फसल पर रविवार को बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि होने से किसान की पूरी तरह से कमर टूट चुकी। पहले पाळे से सरसों की फसल को नुकसान हो चुका।

किसानों का कहना है कि बीज व खाद की ही भरपाई फसल से नहीं कर पाएंगे। किसानों द्वारा सरकार से मुआवजे की भी मांग की जा रही है। कृषि पर्यवेक्षक कुहाड़वास भजनलाल ने बताया कि कुहाड़वास की 1542 हेक्टर, रायली की 237 हेक्टर जमीन, नानवास की 975.97 हेक्टर जमीन पर पाले व ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों, चना, गेहूं, मेथी की किसानों की पक्की हुई फसल पर 70 से 75 प्रतिशत नुकसान हुआ है।

Click to listen highlighted text!