Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

बिना टिकट यात्रा करना पड़ा महंगा,वसूले करीब तीन लाख

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रेल मंडल पर अनाधिकृत एवं बिना टिकट यात्रा को रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए 14 से 21 जून तक चलाए जा रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान में वृहस्पतिवार को 424 व्यक्तियों से 1,61,180 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले। इस स्पेशल चेकिंग में 21 टिकट चेकिंग के और 06 आरपीएफ के स्टाफ सम्मिलित रहे। इन्होंने मंडल के बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा तथा बठिंडा- सिरसा –भिवानी एवं हिसार -चूरू -बीकानेर रेलमार्गों की 25 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की।

चेकिंग में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करते एवं सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा करते कुल 424 मामले पकड़े, जिसमें जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में 1,61,180 वसूले। इसके अतिरिक्त आरक्षित कोचों से 139 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा गया। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई सामान्य चेकिंग के 264 प्रकरणों में 1,31,790 रुपए की आय हुई। इस तरह एक दिन में मंडल को 688 मामलों से टिकट चेकिंग में कुल 2,92,970 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

Click to listen highlighted text!