


अभिनव न्यूज
नागौर। नागौर जिले के परबतसर में गुर्जर समाज के युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले गुर्जर समाज के युवाओं ने मेगा हाईवे स्थित देवनारायण मंदिर बाबा राम की धुणी पर सभी गुर्जर युवा एकत्रित हुए।
जहां एक बैठक लेकर देवनारायण मंदिर बाबा की धूणी से युवा गुर्जर आक्रोश रैली निकाली गई। वहीं उपखंड कार्यालय के सामने टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। गुर्जर समाज के युवाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता गोपाल गुर्जर बस्सी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पहुंचे।
नेता गोपाल गुर्जर बस्सी ने अपने उद्बोधन में युवाओं से आह्वान किया कि अगर राजस्थान सरकार 2018 में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से हुए समझौते अगर लागू नहीं करती है तो गुर्जर समाज आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगा।
वहीं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता हकीम सिंह बैंसला ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस ने हमेशा गुर्जर समाज के युवाओं के साथ छलावा किया है। इस मौके पर राजेश गुर्जर, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के स्थानीय नेता हरलाल गुर्जर, गोगराज, राजू गुर्जर, मुकेश तंवर, कालूराम गुर्जर, रामलाल तवर, गोगा राम गुर्जर ,लालचंद तवर, दिलीप गुर्जर ,कानाराम गुर्जर ,मदन गुर्जर , मनीष गुर्जर ,सोहन गुर्जर ,गिरधारी गुर्जर सहित गुर्जर समाज के युवा मौजूद रहे।