अभिनव न्यूज, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार के 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से प्रारंभ होगी। भर्ती परीक्षा 17 सितंबर को होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई है।
कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की योग्यता रखने वाले और समान पात्रता परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि कनिष्ठ लेखाकार के 5190 पदों में 4911 नॉन टीएसपी और 279 टीएसपी के हैं। इसी तरह से तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पदों में 170 नॉन टीएसपी और 28 पद टीएसपी के हैं। सीईटी के अंकों के आधार पर 15 गुना की कटऑफ आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी।
ढाई घंटे के होंगे दोनों पेपर
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पेपर 2.30 घंटे के होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 450 अंकों के 150 सवाल होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रहेगी। गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर नि:शुल्क परीक्षा शुल्क की घोषणा के बाद चयन बोर्ड ने यह पहली भर्ती निकाली है। इस के तहत एक बार अभ्यर्थियों को 600 रुपए शुल्क देना होगा। शुल्क जमा कराने वाले अभ्य र्थियों को अन्य भर्तियों में परीक्षा शुल्क देना नहीं होगा।