Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

आज करेंगे गोविंदराम नामांकन, रंधावा, गहलोत और डोटासरा आएंगे, सादुल क्लब मैदान में होगी सभा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोविंदराम मेघवाल 27 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे | संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस अवसर पर सादुल क्लब मैदान में विशाल जनसभा होगी जिसमे अखिल भारतीय महासचिव प्रभारी राजस्थान सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कल नामांकन सभा को संबोधित करेंगे | इस अवसर पर बीकानेर जिले के तमाम नेता गण मौजूद रहेंगे

जिला संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में आज इंडिया गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। श्री डूंगरगढ़ में हुए सम्मेलन में माकपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एकजुट होकर मेघवाल को जीतने का आह्वान किया है। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के सर्मथन में कांग्रेस की और से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व माकपा की ओर से पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया दोनों एकजुट दिखाई दे रहे है। मंगलवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के सर्मथन में माकपा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में माकपा के साथ साथ कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेता भी मंच पर दिखे एवं बड़ी संख्या में वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने अपने गत विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए उस चुनाव में वोटों के लिए झोली नही फैलाने की याद दिलाई एवं अब लोकतंत्र को बचाने के लिए, किसानों के हकों की रक्षा के लिए झोली फैला कर गोविंदराम के पक्ष में वोट मांगें। इस सम्मेलन में अतिथि रूप में शामिल हुए तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने इस चुनाव में मोरिए बुलाने का आह्वान युवाओं से किया एवं गत चूरू में इतिहास बदलने वाले परिणाम की गांरटी ली व चूरू की तर्ज पर ही तानाशाही का अंत बीकानेर जिले में भी करने का आह्वान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने साथ मांगते हुए हर परिस्थिति में जनता के साथ रहने का वायदा किया। गोविंदराम ने अर्जुनराम मेघवाल पर खासा निशाना साधा एवं अर्जुनराम मेघवाल के कारण बीकानेर जिला पिछले 15 वर्षों में पिछड़ जाने की बात कही। मेघवाल ने पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया को गजब का लड़ाका बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं से उत्साह के साथ देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए जुट जाने की अपील की। कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने भी युवाओं से इस चुनाव में जी जान से जुटजाने का आह्वान किया एवं पार्टी विचारधारा के हर एक वोट को पोल करवाने की जिम्मेदारी निभाने को कहा। सभा का संयोजन मुखराम गोदारा ने किया एवं सभा को कामरेड मोहनलाल भादू, पूर्व प्रधान मघाराम मेघवाल,सोहनलाल गोदारा, एसएफआई के मुकेश सिद्ध, रिडी सरपंच हेतराम जाखड़, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, जसनाथी महासभा अध्यक्ष नत्थूनाथ मंडा, जनवादी महिला समिति की सीमा जैन, सुदंर बेनीवाल, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, तुलसीराम चौरडिया, आम आदमी पार्टी के पुनील ढ़ाल आदि ने भी संबोधन दिया एवं इस चुनाव में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी को आधिकारिक वोट देने की अपील आमजन से की।

Click to listen highlighted text!