Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

20 लाख गायों को ‘गोटा पॉक्स’ वैक्सीन लगाएगी सरकार

इसी हफ्ते लंपी बचाव वैक्सीनेशन शुरू होगा

अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजस्थान में गायों को लंपी स्किन डिजीज के इंफेक्शन से बचाने के लिए राजस्थान सरकार इसी सप्ताह से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करेगी। प्रदेश को केंद्र सरकार से 20 लाख गोट पॉक्स वैक्सीन खरीदने की परमिशन मिल गई है। पहले फेज में 5 लाख वैक्सीन खरीदकर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी। राजस्थान के पशुपालन विभाग के सचिव पीसी किशन ने यह जानकारी दी है। प्रदेश में लंपी वायरस का इंफेक्शन गौवंश में लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 31 हजार 907 इंफेक्टेड हो चुके हैं। इनमें से 10 हजार 882 गौवंश की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि संक्रमित पशुओं की डेथ रेट 4.69 प्रतिशत है। जबकि इलाज के बाद रिकवर होने वाले पशु करीब 36 प्रतिशत हैं।

पशुओं के स्टेट और इंटर स्टेट ट्रांसपोर्टेशन को इफेक्टिवली रोका जाए

राज्यपाल कलराज मिश्र लंपी वायरस का रिव्यू करते हुए सरकार को निर्देश दिए हैं कि गायों में लंपी वायरस की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर इफेक्टिव एक्शन लिया जाए। डिस्ट्रिक्ट वाइज गायों में इंफेक्शन का रिव्यू किया जाए। गोट पॉक्स वैक्सीन की डोज दें, गौशालाओं को सेनेटाइज करें और गायों में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पोषण वाला खाना दिया जाए। मर चुके पशुओं का सही से निपटारा किया जाए। पशुओं के स्टेट और इंटर स्टेट ट्रांसपोर्टेशन को इफेक्टिवली रोका जाना चाहिए।

विधानसभा सदन में आपात बैठक बुलाने की मांग, MLA फंड से 20 लाख मंजूर

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने लंपी स्किन डिजीज से निपटने की तैयारियों पर विशेष चर्चा के लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलाकर चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने सदन की आपात बैठक बुलाने को कहा है। बिश्नोई ने नोखा विधानसभा क्षेत्र में गौवंश में लंपी की रोकथाम के लिए दवाइयों और वैक्सीन की खरीद के लिए MLA लोकल एरिया डवलपमेंट फंड से 20 लाख रुपए के काम मंजूर करने की सिफारिश भी बीकानेर जिला कलेक्टर को दी है।

Click to listen highlighted text!