Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी; जानें क्या कहा

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
रामनवमी के मौके पर कई राज्यों में हुई हिंसा के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब हनुमान जयंती को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को देखते हुए सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने को कहा है। बता दें कि कल 6 अप्रैल को पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जाएगी।

गृह मंत्रालय कार्यालय ने ट्वीट किया, “गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।”

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। दिल्ली पुलिस के जवानों ने हनुमान जयंती से एक दिन पहले आज बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद हैं। बता दें कि पिछले साल जहागीरपुरी क्षेत्र के जी ब्लॉक में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर हुए पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी।

दरअसल, रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के कई इलाके में हिंसा भड़क गई थी। बिहार और बंगाल में आगजनी और पत्थर फेंकने के साथ बमबारी भी हुई थी। आलम ये है कि अभी भी पश्चिम बंगाल और बिहार के इलाकों में हिंसा की आग रह-रहकर फिर से भड़क रही है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार पहले से ही हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट मोड पर है।

Click to listen highlighted text!