


अभिनव न्यूज, बीकानेर। गूगल मैप के चक्कर में वाहनों के भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर रींगस के पास की है। जहां पर लाखनी मोड़ पर एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उसके पीछे तेज गति से चल रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही दो कारों से भिड़ गई। हादसे में तीनों कारों में सवार सात लोगों में से पांच लोग दो कारों के एयरबैग खुलने से बच गए। वहीं ट्रेलर चालक व खलासी घटना को देखकर मौका पाकर भाग छूटे। रींगस थाना पुलिस ने क्रेन से वाहनों को साइड में करवा यातायात सुचारू करवाया। एनएच-11 पर एक कार आ रही थी। कार में प्रेम सिंह व उसका साथी निवासी फाजिल्का पंजाब से खाटूश्यामजी, श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे थे। वे कार को गूगल मैप के अनुसार चला रहे थे। खाटू जाने के लिए लाखनी मोड़ से टर्न लेने वाली थी, लेकिन करीब 20 फीट आगे निकल गई। इसके बाद रास्ता पीछे छूटने का पता चलने पर कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार डिवाइडर फांदकर सड़क के दूसरी तरफ दो कारों से टकरा गई।पंजाब नंबर की गाड़ी से जयपुर की ओर से आ रही गाड़ी को जोरदार टक्कर लगी। वहीं एक अन्य कार भी भिड़ गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने तीनों कारों व ट्रेलर को एनएच-11 से हटा रास्ता सुचारू करवाया और वाहनों को रींगस थाना में खड़ा कर दिया।