Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

भारतीय टीम के लिए आई अच्छी खबर, चोट से फिट होकर घातक बॉलर की इस दिन होगी वापसी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर चुकी है। फिट नहीं होने की वजह से तब मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली थी। लेकिन अब भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। ये स्टार तेज गेंदबाज रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार है। अगर वह रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शामिल किया जा सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर के बीच होगा। 

बंगाल की तरफ से खेलेंगे शमी 

मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। बंगाल की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। जो 13 नवंबर (बुधवार) से इंदौर में शुरू होने जा रहा है। शमी के बंगाल की टीम से जड़ने से उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा। यह पूरी टीम में एक उत्साह भरेगा और उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा। 

साल 2023 में भारत के लिए खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में ही खेला था। शमी ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। वह अपने दम पर टीम को फाइनल में लेकर गए थे और उन्होंने सेमीफाइनल में 7 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन फाइनल में उनका जादू नहीं चल पाया था। तब वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे। 

टेस्ट क्रिकेट में ले चुके 200 से ज्यादा विकेट

मोहम्मद शमी की गिनती भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। वह सीम के साथ गेंदबाजी करते हैं, जिससे बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ नहीं पाता है और आउट हो जाता है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट, 101 टेस्ट मैचों में 195 विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। 

Click to listen highlighted text!