Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

सुनार ने 3 भाइयों से हड़पे 6.47 लाख रुपए:मां के लिए गहने बनाने दिए थे, 15 दिन बाद किया मना

अभिनव न्यूज
सीकर:
सोने के जेवरात बनाने के लिए एक परिवार से लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। सुनार लगातार गहने बनाने के लिए बहानेबाजी करता रहा। मामला सीकर के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र का है।

नीमकाथाना की डाबला तहसील में रहने वाले वीरेंद्र कुमार (30) ने बताया कि उसके तीन भाइयों यादराम, राजकुमार और उसने अपनी मां के लिए सोने के गहने बनाने थे। इसके लिए वह श्रीमाधोपुर के सुराणी बाजार स्थित केयर ऑफ माण्डन ज्वेलर्स दुकान पर गए। उन्होंने दुकान पर जाकर दुकान मालिक सुनार रमेश सोनी और दिनेश सोनी से अपनी मां के गले में पहनने के लिए सोने का 12 तोले का हमेल बनाने के लिए कहा।

रुपए लेकर सुनार ने किया मना

सुनार ने उनको 51 हजार 900 रुपए प्रति तोला सोने की कीमत बताई। इसके बाद तीनों भाइयों ने हमेल बनाने के लिए सहमति जताई। इसके बाद तीनों भाइयों ने सुनार के खाते में फोन पे, गूगल पे और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए 6 लाख 47 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। सुनार रमेश सोनी ने तीनों भाइयों को सोने का हमेल बनाने के लिए 15 दिन का समय मांगा। उसने कहा कि अभी शादियों का सीजन है और थोड़ा बिजी हैं। 15 दिन में हमेल दुकान पर आकर ले जाने को कहा। परिवार के लोगों ने 15 दिन बाद पूछा तो सुनार ने मना कर दिया और कहने लगा कि उन्होंने उसे कोई रुपए नहीं दिए है।

रुपए हड़पने और ठगी का मामला दर्ज

इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी बोलचाल हो गई। वीरेंद्र का कहना है कि सुनार को रुपए ट्रांसफर करने की डिटेल उनके पास है। सुनार ने गहने बनाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली है। श्रीमाधोपुर पुलिस थाना में सुनार के खिलाफ रुपए हड़पने और ठगी का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई रामसहाय कर रहे हैं।

Click to listen highlighted text!