Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

इस ज्वेलरी शोरूम से 7 लाख का सोना चोरी, ग्राहक बनकर आई 4 महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाया

अभिनव न्यूज
हनुमानगढ़ ।
ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर 6 महिलाएं सिर्फ 7 सेकेंड में 7 लाख रुपए का सोना पार कर‎ ले गई। महिलाएं चोरी कर दुकान से निकल गई, लेकिन दुकानदार को भनक तक नहीं लगी। देर शाम जब ज्वेलर ने सामान मिलाया तो उसमें एक सोने का डिब्बा गायब मिला, जिसमें करीबन 12-14 तोला सोने के जेवरात रखे हुए थे। दुकानदार ने सीसीटीवी खंगाला तो चोरी का खुलासा हुआ।

मामला हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र का है। एसआई राजपाल ने बताया कि राजेश कुमार (51) पुत्र मंगत राम अग्रवाल निवासी वार्ड 14 संगरिया ने थाने में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि अग्रसेन मार्केट संगरिया में उनकी जेबी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे 6 महिलाएं दुकान पर सोना लेने के लिए आई। उनके साथ एक बच्चा भी था।

महिलाओं ने उनको सोने के जेवर और चूड़ियां दिखाने के‎ लिए कहा। उसके बाद दुकानदार राजेश‎ कुमार ने महिलाओं को सोने के जेवर और‎ चूड़ियां दिखाई। इस दौरान एक महिला ने सोने की‎ चूड़ियों का डिब्बा दूसरी महिला को दे दिया‎ और दोनों महिलाएं दुकान में से एक-एक‎ करके बाहर चली गई। इस दौरान चार महिलाओं ने‎ दुकानदार को काफी देर उलझाए‎ रखा।

बाद में टोप्स‎ बनाने के लिए 200 रुपए एडवांस देकर चारों महिलाएं दुकान से‎ निकल गई। महिलाओं के जाने के बाद वह सभी जेवरात वापस रख रहा था, तो पता चला कि सोने के जेवरात का एक डिब्बा गायब है। इसके बाद उसने दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि महिलाएं दुकान से सोने का बक्सा चोरी कर ले गई।

एसआई ने बताया कि ज्वेलर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बुधवार सुबह तक महिलाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ज्वेलर ने बताया कि दुकान पर आई 6 दर्जन महिलाओं में से 4 महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाए रखा।

इस दौरान सबसे पीछे दुकान में खड़ी 2 महिलाओं ने मौका मिलते ही महज 7 सेकेंड में सोने का एक डिब्बा पार कर लिया। सीसीटीवी में एक महिला डिब्बा पार कर दूसरी महिला को देती हुई दिख रही है। इसके बाद सभी महिलाएं आपस में इशारा करती हुई तुरंत दुकान से निकल गई। इस दौरान तक उनको चोरी का पता ही नहीं चला।

Click to listen highlighted text!