अभिनव टाइम्स । देश आज आजादी का आज 76वां उत्सव मना रहा है. इस उत्सव में कीमती धातुओं के भाव भी आज स्थिर है. घरेलू बाजार में अवकाश के चलते खरीददारी सामान्य है. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं है. अंतराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में नई मांग से उत्साहित बाजार सप्ताह के पहले दिन सुस्ती पर है.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 51,600 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
सोना-चांदी के दामों में बदलाव नहीं
बताते चले कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज सुबह जारी हुए रेट्स के अनुसार, 24 कैरेट 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 51,600 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 60 हजार 900 रुपये प्रति किलो रही. चांदी की औद्योगिक मांग में हल्का सुधार रहा.
सोना 14 करैट 35,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा
चांदी आज 60 हजार 900 रुपये प्रति किलो रही. चांदी की औद्योगिक मांग में हल्का सुधार रहा, थोक मांग में तेजी भी देखी गई. चांदी की निर्यातक ईकाईयों से मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी है। चांदी के उत्पादों की क्रिसमस मांग के निर्यात ऑर्डर से उछाल है.
शुक्रवार को सोना-चांदी की कीमतों में उछाल
भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला था. 12 अगस्त को 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोने की कीमत 52, 481 रुपये पर पहुंच गई. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 58490 रुपये में बिकी.
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान होते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता की पहचान की जा सकती है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक सोना मापने का पैमाना होता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना कहलाता है. उसपर 999 का मार्क लिखा होगा. 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी तैयार नहीं होती है. 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी बनाई जाती है. उसपर 916 अंक लिखा रहता है. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 अंक दर्ज रहता है.