Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

सोना 32 रुपये टूटा, चांदी में 348 रुपये की गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

अभिनव टाइम्स अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 52,224 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 57,298 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 32 रुपया टूटकर 52,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 52,256 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इस दौरान चांदी की कीमत भी 348 रुपये लुढ़़ककर 57,298 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,646 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि की आशंका और मुद्रास्फीतिक चिंताओं को लेकर मिले-जुले वैश्विक संकेतों की वजह से पिछले कुछ सत्रों में सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई है।’’

Click to listen highlighted text!