Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

सोना हुआ महंगा, चांदी के घटे रुपए, जानें नए दाम

बीकानेर। केंद्र सरकार द्वारा सोने पर बढ़ाई गई इंपोर्ट ड्यूटी का असर घरेलू बाजार पर नजर आने लगा है। राजस्थान में शनिवार को लगातार दूसरे दिन सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में इजाफा हुआ। जिसके बाद स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ कर 53 हजार 500 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई गिरावट की वजह से चांदी की कीमत घटकर 59 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है।
सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 53 हजार 500 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 51 हजार 300 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 43 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 35 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 59 हजार 800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के अमित खंडेलवाल ने बताया कि डॉलर में आई तेजी से सोने की कीमत लगातार कम हो रही थी। लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने की वजह से अब सोने के दाम एक बार फिर 55 हजार रूपए को पार कर सकता है। ऐसे में जो लोग सोने में निवेश करना चाहते है। यह वक्त उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
दरअसल, सोने पर तीन तरह की ड्यूटी लगती है। जिसमें पहली बेस ड्यूटी 7.5%, दूसरा एग्री सेस 2.5% और तीसरा सोशल वेलफेयर सेस 0.75% लगता है। जो कुल मिलाकर 7.5% से बढ़कर 12.75% हो गया है। ऐसे में अगर सेस को मिलाकर देखें तो 10.75% से बढ़कर 15.75% ड्यूटी लगेगी। जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट के साथ ही सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत 2000 रुपए तक बढ़ सकती है।

Click to listen highlighted text!