Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

सोना-चांदी के दामों में तेजी: जानें नई कीमत

अभिनव न्यूज

आज, यानी 18 जुलाई को सोना-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 226 रुपए महंगा होकर 50,629 रुपए पर पहुंच गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 353 रुपए की गिरावट के साथ 50,460 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2450,629
2350,426
2246,376
1837,972

चांदी में शानदार तेजी
चांदी की बात करें तो ये 807 रुपए महंगी होकर 55,574 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं MCX पर दोपहर 1 बजे ये 608 रुपए की बढ़त के साथ 56,195 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
​​​​​​​
IBJA की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव जारी किए जाते हैं। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है। इसके अलावा गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स और मैकिंग चार्ज की वजह से थोड़ा बढ़ जाते हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,719 डॉलर पर पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,719.01 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 21.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

Click to listen highlighted text!