अभिनव न्यूज
सोने के भाव में आज फिर तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 114 रुपये बढ़कर 56,982 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,868 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 319 रुपये टूटकर 66,802 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 114 रुपये की तेजी के साथ 56,982 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,863 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ जबकि चांदी नुकसान के साथ 21.97 डॉलर प्रति औंस रह गई। गांधी ने कहा कि कॉमेक्स में सोना अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा था।
गोल्ड ईटीएफ से 199 करोड़ रुपये की निकासी
निवेशकों ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (गोल्ड ईटीएफ) से जनवरी में 199 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके साथ ही गोल्ड ईटीएफ से निकासी का यह लगातार तीसरा महीना रहा। एसआईपी में रिकॉर्ड प्रवाह के बीच अन्य खंडों की तुलना में निवेशक शेयरों में निवेश को तरजीह दे रहे हैं। भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों द्वारा गोल्ड ईटीएफ से दिसंबर, 2022 में 273 करोड़ रुपये और नवंबर में 195 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। उससे पहले गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर में 147 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इसका भी दबाव सोने पर देखने को मिलेगा।
इक्विटी में निवेश बढ़ा रहे निवेशक
मॉर्निंगस्टार इंडिया की वरिष्ठ विश्लेषक कविता कृष्णन ने कहा कि इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड का आकर्षण बढ़ने से निवेशक गोल्ड ईटीएफ से पैसा निकालकर शेयरों में लगा रहे हैं। निकासी की एक और वजह सोने की कीमतों में तेजी है। निकासी के बावजूद गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत शुद्ध परिसंपत्तियां (एयूएम) दिसंबर अंत के 21,455 करोड़ रुपये से बढ़कर जनवरी अंत में 21,836 करोड़ रुपये हो गईं। इससे लगता है कि गोल्ड ईटीएफ निवेशकों के लिए सोने में निवेश करने का अच्छा तरीका बना हुआ है लेकिन यह अधिकतर सोने की भौतिक मांग और आपूर्ति पर निर्भर है।