अभिनव न्यूज
जयपुर। फाइनेंशियल क्राइसेस की वजह देशभर में बंद हुई गो फर्स्ट एयरलाइन्स की फ्लाइट्स का असर जयपुर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। इस एयरलाइन्स की जयपुर एयरपोर्ट से हर रोज 3 विमान अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरते है, जो आज भी नहीं गए।
जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक कंपनी ने जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन 5 मई तक बंद रखने के लिए लिखित में पत्र दिया है, लेकिन कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अब 9 मई तक सभी उड़ाने रद्द करने की घोषणा की है।
कंपनी हर रोज जयपुर से गोवा, मुंबई और बेंगलुरु रूट पर विमान का संचालन करती है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक हर रोज गो एयर से 400 से ज्यादा यात्री इन शहरों के लिए उड़ान भरते है, जिनको अब फ्लाइट के रद्द होने पर समस्या आ रही है। इसके चलते दूसरी एयरलाइन्स कंपनियों में टिकट की मांग बढ़ गई है।
10 हजार रुपए से महंगा गोवा का टिकट
गो एयर की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद इसके यात्री अब विकल्प के तौर पर दूसरी फ्लाइट देख रहे है। इंडिगो की जयपुर से गोवा की फ्लाइट का किराया 5 मई का 10 हजार 500 रुपए से ज्यादा का है। ये तब है जब अभी गोवा में ऑफ सीजन है।
इसी तरह जयपुर से मुंबई के लिए अलग-अलग एयरलाइन्स की 5 से ज्यादा उड़ाने है, जिनका सामान्य किराया 4 से 5 हजार रुपए है, लेकिन कंरट में अब किराया साढ़े 7 हजार रुपए से भी ज्यादा देना पड़ रहा है।
टिकट का रिफण्ड जल्द करवाने का आश्वासन
कंपनी की ओर से अपनी सभी फ्लाइट्स को 9 मई तक कैंसिल करने का ऐलान किया है। वहीं 9 मई तक जिन भी यात्रियों ने टिकट बुक करवाई है, उनके पैसे रिफंड कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को जल्द पैसे रिफंड करने का आश्वासन दिया है।