


अभिनव न्यूज, बीकानेर। नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मेघवालों के मोहल्ले में रहने वाले जेठमल मेघवाल ने जय गणेश सोनी,सीमा,ओमप्रकाश सोनी, मनोज कुमार सोनी,लोकेश, केशव सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना माताजी मंदिर के पास भीमनगर में अप्रैल 2023 से 8 फरवरी 2025 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ व उसके रिश्तेदारों के साथ धोखाधड़ी की है। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसे एलडीसी की नौकरी लगवाने का प्रलोभन दिया। जिसके एवज में पैसे ले लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपए ले लिए और नौकरी नहीं लगवाई। जब परिवादी ने शिकायत की तो आरोपी मुकर गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।