Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 4 माह तक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा

अभिनव न्यूज, जयपुर । जयपुर में दोस्ती के बाद एक लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है. उसने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। जब उसे पता चला कि वह शादीशुदा है तो आरोपी ने उसे फ्लैट में बंधक बना लिया। विरोध करने पर वह उसे पीटता था।पीडि़त ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच SHO (मानसरोवर) हरिपाल सिंह कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी 32 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि करीब 11 साल पहले उनकी मुलाकात दीपक शाह से हुई थी. बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। प्यार में फंसाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।विरोध करने पर शादी का वादा किया। शादी का झांसा देकर वह उसका यौन शोषण करता रहा। करीब 5 साल बाद जब उनकी पत्नी फ्लैट पर आईं तो दीपक शाह को पता चला कि वह शादीशुदा हैं.

वह यह कहकर शारीरिक शोषण करता रहा कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। बार-बार दबाव बनाने के बावजूद आरोपी ने टालमटोल कर शादी नहीं की। लड़की ने आरोपी से दूरी बनाते हुए योग्य वर की तलाश शुरू कर दी.इसकी जानकारी होने पर आरोपियों ने उसे फ्लैट में बंधक बना लिया। उसका मोबाइल तोड़ दिया और फ्लैट में बंद कर दिया. पिछले 4 महीने से फ्लैट पर बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती की। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

Click to listen highlighted text!