अभिनव टाइम्स | घनश्याम तिवाड़ी BJP से राजस्थान के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। रविवार को उनके नाम की घोषणा की गई। अभी तक कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। राजस्थान में 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है। चुनाव के लिए 24 मई से नॉमिनेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। 31 मई नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है।
BJP ने दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक रखी थी। इसमें ही घनश्याम तिवाड़ी का नाम फाइनल हुआ। कांग्रेस में भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के सीनियर लीडर्स की मीटिंग रखी गई है। कांग्रेस की 2 और बीजेपी की 1 राज्यसभा सीट पर जीत पक्की है। चौथी सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी में स्ट्रेटेजी तैयार हो रही है। कांग्रेस निर्दलीय और अन्य पार्टियों के दम पर इस सीट को जीतने की जुगत में है।
सवाल- पार्टी के इस फैसले को किस रूप में लेते हैं, आपको प्रत्याशी चुना गया है ?
जवाब- मैं पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं। उनका ऋणी और कृतज्ञ हूं कि उन्होंने मुझे काम के लिए चुना है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं। जितनी मुझ में बुद्धि, शक्ति सामर्थ्य है, उसके हिसाब से मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा।
सवाल- पिछली बीजेपी सरकार के समय आपने एक लम्बा संघर्ष किया, सीधे तौर पर वसुंधरा खेमे को एक सीधा मैसेज भी माना जाए?
जवाब- मैं सब बातों को भूलकर बीजेपी में शामिल हुआ था। मेरे लिए सब बराबर हैं। मैं सबके साथ मिलकर काम करूंगा।
सवाल- अब पार्टी की बात करें तो आप राजस्थान की क्या प्राथमिकताएं लेकर आगे बढ़ेंगे ?
जवाब- पार्टी जो भी प्राथमिकता बताएगी और जो भी निर्देश होंगे, उनके हिसाब से काम करूंगा।
सवाल- राजस्थान बीजेपी ने आपके नाम को राज्यसभा के लिए प्रस्तावित कर भेजा, इसे किस तौर पर देखते हैं ?
जवाब- मैंने उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया है और उनके प्रति मैं कृतज्ञ हूं।
सवाल- अब नामांकन दाखिल करने की क्या तैयारी है, बड़ा जश्न का माहौल आपके कार्यकर्ताओं में है?
जवाब- पार्टी जिस प्रकार का निर्णय करेगी उसी हिसाब से फार्म भरेंगे।
सवाल- आप लम्बे समय से राजनीति में रहे हैं, बीच में आपने कांग्रेस भी जॉइन की थी, एक नेता आपको कांग्रेस में लेकर गए, लेकिन वहां पर मान सम्मान, पद प्रतिष्ठा नहीं मिल पाई ?
जवाब-मैं इन बातों को कब का भूल चुका हूं। मैंने जिस समय बीजेपी जॉइन की थी, कह दिया था मेरी पिछली सारी स्लेट खत्म हो गई है। मेरा अध्याय बीजेपी के साथ है और बीजेपी के साथ ही रहेगा।
सवाल- ब्राह्मण समाज से एक बड़ा प्रतिनिधित्व राजस्थान से मिल रहा है ?
जवाब- बीजेपी जातीय आधार पर प्रतिनिधित्व नहीं देती है। मैं भी हमेशा सामाजिक समरसता का काम करता रहा हूं और सामाजिक समरसता का ही काम करता रहूंगा।
दूसरा निर्दलीय कैंडिडेट खड़ा कर सकती है BJP
BJP भी दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी है। घनश्याम तिवाड़ी के अलावा दूसरा कोई ऐसा निर्दलीय कैंडिडेट उतारा जा सकता है, जिसे BJP के 30 सरप्लस वोट दे दिए जाए। बाकी निर्दलीय और अन्य पार्टियों के विधायकों को साधकर या जोड़-तोड़ करके वोट हासिल करने में वह कैपेबल हो।
कांग्रेस में इन नामों पर चर्चा
कांग्रेस पार्टी में माइनॉरिटी से गुलाम नबी आजाद, जाट चेहरे के तौर पर रणदीप सिंह सुरजेवाला,आदिवासी फेस के रूप में बांसवाड़ा-डूंगरपुर से पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा , रघुवीर सिंह मीणा, भंवर जितेन्द्र सिंह के नाम चर्चाओं में हैं।