Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

टीचर्स से नॉन टीचिंग काम करवाने का विरोध:टीचर्स ने कलेक्ट्रेट परिसर में निकाली झाड़ू, टॉयलेट भी साफ करेंगे

अभिनव न्यूज
सीकर।
सरकारी टीचर से नॉन टीचिंग काम करवाने के विरोध में आज सीकर में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले टीचर्स ने अनूठे अंदाज में विरोध जताया। टीचर ने आज सरकारी अधिकारियों के ऑफिस परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई की। टीचर्स का कहना है कि नियमों के मुताबिक टीचर से जनगणना, प्राकृतिक आपदा और चुनाव के अलावा अन्य कोई भी काम नहीं करवाया जा सकता।

जिलाध्यक्ष विनोद पूनियां ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने 26 जनवरी को अधिवेशन में तय किया कि सरकारी टीचर्स को गैर शैक्षणिक काम करवा कर स्कूलों से दूर किया जा रहा है। ऐसे में भविष्य में स्टूडेंट्स पलायन करेंगे। इसके विरोध में ही सीकर में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर 60 दिनों से राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले टीचर्स का धरना जारी है।

कोई भी सरकारी अधिकारी टीचर्स से संवाद करने को तैयार नहीं है। लेकिन आदेश जारी कर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। इसी के विरोध में आज से पांच दिवसीय विरोध अभियान शुरू किया है। जिसके तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम, कलेक्टर, एसडीएम और जिला परिषद सीईओ के ऑफिस परिसर की सफाई की है। अब अधिकारियों को चाय परोसने,टॉयलेट्स साफ कर विरोध जिताएंगे। यदि सरकार और प्रशासन फिर भी हमारी सुनवाई नहीं करता है तो 23 मई को बीकानेर में महापड़ाव डालेंगे। उसके बाद बीकानेर से पदयात्रा कर जयपुर में अनिश्चितकालीन पड़ाव शुरू कर देंगे।

Click to listen highlighted text!