Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

करवा चौथ से पहले सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव

अभिनव न्यूज।
जयपुर:
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोना और चांदी की दोनों में मंदी का दौर देखने को मिला. त्यौहारी सीजन में मांग दबाव के बाबजूद कीमतों में गिरावट रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी बदले समीकरणों से सोना चांदी कीमतों में गिरावट रही. निवेशकों के कमजोर रुख से भी कीमतीं धातुओं में मंदा रहा. इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5000 और चांदी 21000 रुपए सस्ता मिल रही है

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

दीपावली से पहले सोना और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट
सोना कीमतों में 550 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में 800 रुपए प्रति किलो की गिरावट
सोना 24 कैरेट 52,100 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 49,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 33,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर
59 हजार 500 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि त्योहारी सीजन में एकाएक सोने और चांदी की मांग अचानक बढ़ गई है. माना जा रहा है कि सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कारोबारियों का कहना है कि इस बार दिवाली सीजन के दौरान एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकती है. फिलहाल नई खरीद खुदरा दुकानदारों की ओर से भी निकली है. अंतराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बावजूद सोना और चांदी में आई तेजी दीपावली की रंगत को बयां कर रही है. शेयर बाजार में लगातार हलचल के चलते भी निवेशकों का रूख कीमती धातुओं की ओर होने लगा है

आपको बता दें कि आज जयपुर के घरेलू बाजार में सोना कीमतों में 550 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही, वहीं चांदी कीमतों में 800 रुपए प्रति किलो का मंदा दिखा. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 52 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना जेवराती 49,900 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज बड़ी गिरावट रही, कीमतें आज 59 हजार 500 रुपए प्रति किलो रही. चांदी जयपुर के बाजार में आज 800 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. घरेलू बाजार में त्यौहारी मांग बनी रही

Click to listen highlighted text!