Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

आम जनता को रोडवेज बसों में मिलेगा 50% डिस्काउंट:राजस्थान के मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा फायदा

अभिनव न्यूज
जयपुर।
राजस्थान में चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने अब आम जनता को रोडवेज बसों में 50% की छूट देने का फैसला किया है। इसके तहत आज से ही प्रदेश के लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में 50% तक छूट दी जाएगी।

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में इसकी घोषणा की थी। इसके तहत राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मेला अवधि के दौरान यात्रियों को छूट दी जाएगी। ऐसे में 1 अप्रैल यानी आज से प्रदेश के 14 जिलों के मेलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। सरकार के इस फैसले से लगभग 12 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार अनुमानित है।

इन मेलों में रहेगी छूट

  • अजमेर में पुष्कर मेला और दरगाह उर्स
  • करौली में कैलादेवी मेला
  • भरतपुर में झील का बाड़ा
  • जैसलमेर में श्रीरामदेवरा मेला
  • सीकर में खाटूश्याम जी का मेला
  • चूरू में सालासर बालाजी का मेला
  • हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी मेला
  • डूंगरपुर में बेणेश्वर धाम मेला
  • सवाईमाधोपुर में रणथम्भौर गणेश जी का मेला
  • टोंक में डिग्गी कल्याण जी का मेला
  • अलवर में भर्तृहरि-पाण्डूपोल मेला
  • श्रीगंगानगर में बुडढ़ा जोहड़ गुरुद्वारा मेला
  • बीकानेर में फाल्गुन (मुकाम) मेला
  • चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ और जलझूलनी एकादशी का मेला

रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया

राजस्थान में रोडवेज की बसों में महिलाओं को 1 अप्रैल से आधा किराया ही देना पड़ेगा। सरकार ने महिलाओं को रोडवेज किराए में छूट 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की बजट घोषणा भी को लागू कर दिया है। राजस्थान की सीमा में रोडवेज की बसों में यह छूट मिलेगी। यह छूट रोडवेज की लोकल और एक्सप्रेस बसों में मिलेगी, लेकिन वॉल्वो-स्केनिया बसों में ये सुविधा नहीं मिलेगी।

Click to listen highlighted text!