Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

आम बजट 2023: बजट पर आई मिली जुली प्रतिक्रियाएं

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
बचत विरोधी बजट है. निम्न मध्यम वर्ग( 7-9 लाख आय वर्ग ) जो अब तक पुरानी इनकम टैक्स स्कीम के हिसाब से हाउसिंग लोन लेकर घर भी बनवाता था और इनकम टैक्स में छूट भी पाता था या लाइफ इंश्योरेंस आदि करवाकर बचत करता था और इनकम टैक्स में छूट पाता था, आज इस नए इनकम टैक्स प्रणाली से उसे नुकसान होगा. युवा वर्ग में बचत करने की आदत के बजाए सिर्फ कमाओ और खाओ की प्रणाली विकसित होगी

डॉ पी के सरीन
जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस

आर्थिक साक्षरता जरूरी

बजट में आर्थिक साक्षरता बढाने की दृष्टि से किये गए प्रावधान बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आर्थिक साक्षरता बढाने हेतु गैर सरकारी संगठनों एवं संस्थाओं के माध्यम से विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।यह प्रावधान आज के दौर की डिजिटल इकॉनमी की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।बढ़ती ऑनलाइन फ़्रॉड की घटनाओं को रोकने के लिए डिजिटल आर्थिक साक्षरता बहुत जरूरी है। विनियोजको के लिए भी यह बहुत आवश्यक है। जानकारी के आभाव में आम निवेशकों के ऑनलाइन माध्यम से ठगे जाने की घटनाएं आम है और इनमें लगातार वृद्धि हो रही है।

डॉ. अजय जोशी, आर्थिक विश्लेषक

पढ़ने की प्रवृति को बढ़ावा देता बजट

राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं करना 12 करोड़ राजस्थानियों की भावना आहत हुई है। जोशी ने बजट में पाठ्येतर पुस्तकों के पठन की प्रवर्ती को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के माध्यम से पाठ्यक्रम से इतर विषयों पर हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में अधिकाधिक पुस्तकें प्रकाशित कर पुस्तकालयों और शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाने हेतु किये गए बजट प्रावधान स्वागत योग्य कदम है।इसके सही क्रियान्वयन से बच्चों में पुस्तकें पढ़ने की प्रवर्ती को बढ़ावा मिलेगा।यह आज बढ़ते डिजीटल युग में बच्चों का पुस्तकों की तरफ रुझान बढ़ाने की दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण है।


राजेन्द्र जोशी, साहित्यकार

Click to listen highlighted text!