Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

रामदेव जी पर मोदी के बयान पर गहलोत ने ली चुटकी, बोले- कभी मिला तो पूछूंगा यह इतिहास कहां से सर्च किया

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. वहीं प्रियंका गांधी के जनसभा कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. 

जनसभा संबोधित कार्यक्रम के बाद गहलोत ने मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने कहा कि जालौर-सिरोही के अलावा पूरे राजस्थान में कांग्रेस के प्रति शानदार माहौल है और लोगों का रुझान इस बार कांग्रेस की ओर है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं 19 को चुनाव होना है और चुनाव तारीख के आते-आते और माहौल बनेगा और झूठ कितने दिन चल सकता है. झूठ आधारित मोदी और नेताओं का कैंपेनिंग हो रहा है.  उन्होंने कहा विधानसभा के दौरान भी यही हुआ था. उस दौरान तो उनका झूठ चल गया. 5 लाख हिंदू को 50 लाख मुसलमान को दे दिए पूरा वायरल कर दिया. हिंदुस्तान के अंदर बदनाम किया लेकिन अब लोगों के सामने झूठ आ गया है. 

अशोक गहलोत ने ली चुटकी

बाड़मेर में पीएम मोदी की सभा के दौरान राजस्थान के आराध्य देव रामदेव जी के जन्म स्थली कश्मीर बताए जाने पर अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे ज्यादा इस बारे में तो जानकारी नहीं लेकिन किसी ने बताया हो वह उनको मालूम होगा. लेकिन इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. मुझे यह मालूम है कि बाबा रामदेव का जन्म रुणिचा में हुआ था जहां तक मेरी जानकारी है और पूरा गुजरात बाबा रामदेव जी को मानता है और मोदी जी खुद गुजरात केहैं. यदि मोदी जी मिलेंगे तो पता करूंगा कि इन्होंने कैसे रिसर्च कर लिया कि रुणिचा वाले बाबा रामदेव का जन्म कश्मीर में हुआ. 

Click to listen highlighted text!