Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

गहलोत सरकार ने जारी की 75 IPS की बड़ी तबादला सूची, 19 जिलों के SP बदले…

अभिनव न्यूज
जयपुर:
विधानसभा के जारी बजट सत्र के दौरान भी अधिकारियों की तबादला सूचियों का दौर जारी है. आर ए एस की जम्बो सूची के बाद सोमवार देर रात 75 आईपीएस की बड़ी तबादला सूची जारी की गई. इसके जरिए 19 जिले या जिला क्षेत्रों में एसपी बदले गए तो वहीं 4 साल बाद दिनेश एमएन की एसीबी से विदाई हुई. सूची में डॉ रवि प्रकाश मेहरडा और जंगा श्रीनिवास राव को एडीजी से डीजी बनाकर प्रमोशन पोस्टिंग दी गई है

सोमवार देर रात कार्मिक विभाग की ओर से जारी आईपीएस तबादला सूची में 2 DG, 8 ADG, 15 IG और 12 उप महानिरीक्षक और 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर तबादले किए गए हैं. इसमें APO सुमित मेहरडा सहित 2 एपीओ आईपीएस को पोस्टिंग दी गई है. इनमें सुमित राज्यपाल के परिसहाय बनाए गए हैं

पेश है सूची का 360 डिग्री विश्लेषण:- 

– ACB में लंबी पारी खेलकर विदा हुए दिनेश एमएन

– ACB में उनके सहित थे दो ADG और इनमें हेमंत प्रियदर्शी थे सीनियर

– प्रियदर्शी को बीएल सोनी के रिटायरमेंट बाद दिया था अतिरिक्त चार्ज

– 4 जनवरी 2023 को दिया था डीजी ACB का अतिरिक्त चार्ज

– इसके बाद दिनेश के ACB से ट्रांसफर को देखा जा रहा हैरत की दृष्टि से 

– 4 साल, 1 माह, 7 दिन तक ACB में रहे दिनेश एमएन

– 1 साल 1 महीने आई जी ACB पद पर रहने के बाद पदोन्नत होकर यहीं  बने IG से ADG

– अब एडीजी अपराध शाखा की निभाएंगे जिम्मेदारी

– अच्छे काम का अच्छा इनाम…

– इस तबादला सूची में देखने को मिला है यही

– IPS दिनेश एमएन होंगे ADG क्राइम

– ACB में रहते हुए दिनेश एमएन ने किया है बेहतरीन काम

– कई नामी भ्रष्टाचारियों को भिजवाया है जेल

– वहीं IPS अजयपाल लांबा ने भी जयपुर कमिश्नरेट में छोड़ी है अपनी छाप

– बेहतरीन क्राइम कंट्रोल और निडर अधिकारी के रूप में किया है अजयपाल लांबा ने काम

– दोनों ही अधिकारियों की बहादुरी को आज मिला है इनाम

– ACB में बिग बॉस बने रहेंगे हेमंत प्रियदर्शी

– बतौर ADG उनके पास अभी DG का चार्ज

– ऐसी संभावना थी ACB में लगे फूल फ्लैश DG

– लेकिन सरकार ने यहां नहीं किया कोई बदलाव

– हेमंत प्रियदर्शी के पास ही रहेगी ACB की कमान

– मेहरडा और जंगा के डीजी बनने के बाद इस समय राजस्थान कैडर में डीजी के 7 पद हो गए. 

– डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा और जंगा श्रीनिवास राव की DG पद पर पोस्टिंग

– DG पद पर पोस्टिंग के बाद हो गए कैडर में कुल 7 डीजी

– इनमें से नीना कुमार सिंह हैं अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर

– इस तरह राजस्थान सेवा में रहने वाले हो गए 6 डीजी

– पंकज कुमार सिंह और बीएल सोनी के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके 2 रिक्त पदों को भरा गया पदोन्नति के जरिए

– इस साल चूंकि नहीं होंगे डीजी स्तर के कोई भी अधिकारी रिटायर्ड 

– इसलिए भी डॉ रवि प्रकाश मेहरडा और जंगा श्रीनिवास राव को मिला ADG से DG बनने का तोहफा

– पहले पद रिक्त न होने से नहीं हो पाए थे दोनों DG पद पर प्रमोट

– अब प्रमोट करके हाथों हाथ दे दी इन्हें प्रमोशन की पोस्टिंग

– जो सोचा था वो ही हुआ IPS राजीव पचार के लिए अब दी गई है IPS राजीव पचार को बड़ी जिम्मेदारी

– SP जयपुर ग्रामीण के पद पर लगाया गया राजीव पचार को

– सियासी संकट के समय अहम जिम्मेदारियां संभालने के प्रतिफल के रूप में देखी जा रही यह पोस्टिंग

– अब तक DCP ईस्ट के पद पर तैनात थे राजीव पचार

– बेहद सौम्य और शांत स्वभाव के माने जाते हैं राजीव पचार

– DCP नॉर्थ के पद पर रहते हुए किया था शानदार काम

– उदयपुर में SP रहे मनोज कुमार को फिर मिला ज़िला

– अब मनोज कुमार को सौंपी गई धौलपुर जिले की कमान

– एक कांग्रेस विधायक के नज़दीकी रिश्तेदार हैं मनोज कुमार

– मनोज कुमार के कार्यकाल में उदयपुर में हुआ था कन्हैया लाल हत्याकांड

…और इस हत्याकांड के आरोपियों को तुरंत किया गया था गिरफ्तार

– उदयपुर IG रहे हिंगलाज दान को भी अब अच्छी पोस्टिंग

– IPS कैलाश बिश्नोई अब होंगे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर प्रथम

– अब तक बिश्नोई तैनात थे DIG 2nd के पद पर

– चूंकि कैलाश बिश्नोई को है क्राइम कंट्रोल का शानदार अनुभव

– शायद सरकार ने इसीलिए दी है इस पद की जिम्मेदारी

– लंबे समय तक DCP वेस्ट और DCP नॉर्थ रहे हैं कैलाश बिश्नोई

– क्राइम कंट्रोल की शानदार पकड़ हैं कैलाश बिश्नोई को

– IPS प्रशाखा माथुर की PHQ में वापसी

– काफी समय से मानवाधिकार आयोग में ADG थीं माथुर

– अब उन्हें मिली ADG नियम और पुनर्गठन की ज़िम्मेदारी

– पुलिस महकमें में रिज़ल्ट ओरिएंटेड अधिकारियों में हैं उनकी गिनती

– बतौर IG भर्ती उन्होंने आयोजित कराई थी उस समय की सबसे बड़ी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

– पुलिस महकमे में चर्चा सुधीर जोशी के तबादले की

– जब डूंगरपुर थे तब रिश्वत और मंथली विवाद में उछला उनका नाम

– उसके बाद बहुत दूर भरतपुर हुआ तबादला

– लेकिन कुछ ही समय बाद बन गए हैं राजसमंद के SP

– पुलिस महकमें में उनकी इस वापसी से चर्चाओं का दौर शुरू

– जयपुर पुलिस कमिश्नर बने रहेंगे आनंद श्रीवास्तव

– सरकार ने फिर जताया आनंद श्रीवास्तव में अपना भरोसा

– उनकी टीम में अब मिली नए पुलिस अधिकारियों को जगह

– बतौर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने छोड़ी है अलग छाप

माना जा रहा है कि इस तबादला सूची में भी जनप्रतिनिधियों की राय को अहमियत दी गई है. आम तौर पर जारी विधानसभा सत्र के दौरान बड़े प्रशासनिक तबादले नहीं होते लेकिन आर ए एस के बाद जारी हुई इस सूची के जरिए गहलोत सरकार प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ गुड गवर्नेंस का संदेश दे रही है. एक बार फिर रात में ही तबादला सूची जारी की गई है

Click to listen highlighted text!