उदयपुर। कांग्रेस के चिंतन शिविर के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी टीम ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मुहिम शुरू कर दी है। राहुल को दोबारा अध्यक्ष बनाने के लिए चिंतन शिविर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसियों के बीच गहलोत सर्वसम्मति बनाने में जुटे हैं। गहलोत चाहते हैं कि वरिष्ठ नेता खेमे के आखिरी दिन राहुल से इस संबंध में अध्यक्ष पद स्वीकार करने का आग्रह करें।
गहलोत ने गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन में कई वरिष्ठ नेताओं से बात की है। वह सभी दलों की अग्रिम पंक्ति के नेता हैं। गहलोत ने बातचीत में कहा, लंबे समय से राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग की जा रही है। हर वर्ग और कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालें। यह पहली बार नहीं है जब गहलोत ने समय देखकर ऐसा बयान देकर गांधी परिवार का विश्वास जीतने की कोशिश की है, इससे पहले वह कई बार कह चुके हैं कि गांधी परिवार ही कांग्रेस को एकजुट रख सकता है।