Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

मारपीट के दस साल पुराने मामले में गाेवर्धनसिंह को फिर जयपुर जेल से बीकानेर लाएगी पुलिस

पुलिस की आधा दर्जन गाड़ियां, लेकिन पैदल ही घर और ससुराल गए | Half a dozen  police vehicles, but went home and in-laws on foot - Dainik Bhaskar

अभिनव टाइम्स | बीकानेर के गाेवर्धनसिंह काे पुलिस अब जयपुर जेल से प्राेडक्शन वारंट पर लाएगी। आराेपी काे नयाशहर थाने में दस साल पहले दर्ज हुए मारपीट के मामले में यहां लाकर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में वर्ष 2019 में एफआर लगने के बाद पीड़िता पुलिस अधिकारियाें के समक्ष पेश हुई। मामला री-ओपन हाेने के बाद एसपी याेगेश यादव ने मामले की जांच एडीशनल एसपी सिटी अमित कुमार काे साैंपी थी। जांच के बाद अब गाेवर्धनसिंह काे प्राेडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। एडीशनल एसपी सिटी अमित कुमार ने बताया कि गाेवर्धनसिंह के खिलाफ 15 अप्रैल, 12 काे नयाशहर थाने में जस्सूसर गेट निवासी विजयलक्ष्मी पत्नी शांति प्रसाद ने परिवार के सदस्याें से मारपीट व साेने की चेन, अंगूठी छीनने के आराेप में मामला दर्ज कराया था। घटना के दाैरान एक वृद्धा के हाथ में फ्रेक्चर भी आया था। पीड़िता की रिपाेर्ट पर पुलिस ने गाेवर्धनसिंह व उसके साथियाें के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दूसरी तरफ गाेवर्धनसिंह ने क्राॅस केस दर्ज कराया जिसमें पुलिस ने जांच के बाद एफआर लगा दी थी।

जयपुर में दर्ज ब्लैकमेलिंग के मामले में पहले ला चुकी है पुलिस
जयपुर के विधायकपुरी थाने में दर्ज ब्लैकमेलिंग के मामले में जयपुर पुलिस टीम गाेवर्धनसिंह काे 18 मई की देर रात काे बीकानेर लाई थी। रात में नयाशहर थाने में रखने के बाद 19 मई की सुबह उसके सर्वाेदय बस्ती स्थित घर व ससुराल में तलाशी ली। जांच में पुलिस काे अहम दस्तावेज हाथ लगे थे।

ज्ञापन देकर प्रताड़ित नहीं करने की मांग
गाेवर्धनसिंह के खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हाेकर दर्ज कराए गए सभी मामलाें में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। इस संबंध में शक्तिसिंह, महेंद्रसिंह, साेहनसिंह, नरेंद्रसिंह भाटी, भवानीसिंह भाटी आदि ने कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपा है। ज्ञापन में गाेवर्धनसिंह के परिवार के सदस्याें व साथियाें काे बेवजह तंग परेशान व प्रताड़ित नहीं करने का आग्रह किया गया है।

Click to listen highlighted text!