अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम की कोचिंग का प्रभार गौतम गंभीर के पास होगा। इस बात की पूरी संभावना है लेकिन संभावना ये भी है कि कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर तो ऐसी बातें भी की जा रही हैं कि वह हेड कोच बनते ही विराट कोहली को टीम से बाहर करेंगे। हालांकि यह सिर्फ उतना ही सच है, जितना रोहित शर्मा का पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बन जाना। हालांकि गंभीर की कोचिंग में कई बड़े फैसले जरूर लिए जाएंगे। चलिए जानते हैं वे कौन से फैसले होंगे, जो गंभीर के कोच बनते ही BCCI ले सकता है।
साढ़ें 3 साल के लिए कोच बन सकते हैं गंभीर
बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के दौरान गंभीर के साथ अनौपचारिक चर्चा की थी। उस दौरान वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर के रूप में काम कर रहे थे और उन्होंने अपनी टीम को खिताब दिलाने में भी मदद की थी। एक कोच के रूप में केकेआर की टीम को ज्वाइन करने से पहले गंभीर ने 2022 और 2023 में एलएसजी के लिए मेंटॉर के तौर पर काम किया था। गंभीर ने आईपीएल के दौरान अंतिम फैसला लेने के लिए समय मांगा था, लेकिन 1 जून को अबू धाबी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने भारत को कोचिंग देने की इच्छा जताई थी। अब जो भी टीम इंडिया का कोच बनेगा वह जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल के लिए तीनों प्रारूपों में टीम की कमान संभालेगा।
रोहित-विराट को लेकर बड़ा फैसला!
इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। ये खिलाड़ी 40 साल के करीब पहुंच रहे हैं और ऐसे में इनके विकल्प ढुंढने भी जरूरी हैं। गौतम गंभीर के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए वह किन खिलाड़ियों पर भरोसा करें और क्या प्लान करें। क्या वह रोहित शर्मा और विराट कोहली से तब तक खेलने के लिओ कह सकते हैं या उनके विकल्प तैयार करेंगे। इसके अलावा गंभीर की कोचिंग में हर फॉर्मेट के लिए एक अलग टीम और अलग कप्तान देखा जा सकता है।