


अभिनव न्यूज, बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ के कारोबारी से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। गैंगस्टर दो सालों से कारोबारी के पीछे पड़ा है। पिछले दिनों चार-पांच अप्रैल को तीन बार धमकी मिलने पर कारोबारी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर लिया है।
श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में रहने वाले जुगल तावणिया का बाहर कारोबार है। ऐसे में कारोबारी का परिवार श्रीडूंगरगढ़ व बाहर आता-जाता रहता है। कारोबारी को पिछले दो साों से रोहित गोदारा के नाम से धमकियां मिल रही हैं ओर पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। चार अप्रै को दोपहर में रोहित ने कारोबारी के मोबाइल पर कॉल कर धमकाया और कहा कि पांच करोड़ रुपए दो, नहीं तो तेरा, तेरे बेटे व भाई की हत्या कर दी जाएगी। पांच अप्रैल को भी दोपहर और शाम को दो बार वाइस मैसेज कर फिरौती मांगी और नहीं देेने पर कारोबारी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुसि ने कारोबारी की रिपोर्ट पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया है। कारोबारी की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में गैंगस्टर रोहित और उसके गुर्गों से जान का खतरा बताया गया है और परिवार को सुरक्षा की आवश्यकता जताई गई है।